मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे 8 लाख रुपए साफ
punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2015 - 06:14 PM (IST)

लाडवा, (मयंक सिंगला) : आज दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक स्कूल प्रोफेसर की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे 8 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना दोहपर डेढ़ बजे की है। उस समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत इतिहास के प्रोफेसर रामकुमार स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक से घरेलू इस्तेमाल के लिए 8 लाख रुपए लेकर आए थे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ स्कूल परिसर में पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया।
पुलिस ने मौके पर खड़ी मोटरसाइकिल की चेकिंग करके पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम पीडि़त प्रोफेसर को साथ लेकर स्थानीय एसबीआई बैंक में गई। जहां पर पुलिस टीम ने बैंक मैनेजर की सहायता से बैंक के सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की। उनमें आरोपियों की जांच करने में पुलिस को करीब दो घंटे लग गए। फिा भी पुलिस कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला और खाली हाथ ही लौटना पड़ा। आठ लाख रुपए की चोरी होने की सूचना पर डीएसपी. हेडक्वाटर कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली।
पीडि़त रामकुमार ने बताया कि वह अपने साथी अध्यापक के साथ बैंक में नगदी लेने के लिए गए थे। वे करीब एक बजे बैंक में पहुंचे थे और आधा घंटे के बाद बैंक से रुपए लेकर मोटरसाइकिल पर ही वापिस स्कूल में आ गए थें। वह पैसों को अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर ही वापिस स्कूल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि स्कूल पहुंचने के बाद जैसे ही वह कमरे में रखी अपनी जैकेट लेकर वापिस आए तो देखा कि डिग्गी में रखी 8 लाख रुपए की नगदी चोरी हो चुकी थी।
पीडि़त ने कहा वह बैंक से पूरे पैसे अच्छे से संभालकर लाया था, लेकिन स्कूल परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल से अचानक दो मोटरसाइकिलों पर सवारों ने रुपए चुरा लिए। रामकुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश दो अलग-अलग पल्सर मोटरसाइकिलों पर थे, जिन्होंने हैल्मेट भी पहने हुए थे। वे तेजी से स्कूल परिसर में दाखिल हुए और डिग्गी का ताला खोलकर पैसे लेकर फरार हो गए।
डी.एस.पी. कृष्ण कुमार ने बताया कि पीडि़त प्रोफेसर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया है। उनके अनुसार हमारा प्रयास है कि जल्द ही आरोपियों की तलाश करके गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी की गई राशि को बरामद किया जाएगा। पुलिस ने स्वीकार किया कि स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए है, लेकिन सरकारी स्कूल होने के कारण वहां पर कोई भी कैमरा नहीं लगाया गया। घटना को सुलझाने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।