हरियाणा पुलिस की भर्ती के कैंडिडेट नशीले इंजेक्शन लेकर हो रहे बेहोश (Watch Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2016 - 02:02 PM (IST)

कुरूक्षेत्र:  हरियाणा पुलिस की भर्ती प्रक्रिया के तीसरे दिन भी कैंडिडेट बेहोश हो रहे है। 

 

दरअसल बात ये है कि पुलिस भर्ती में पहुंचे कैंडिडेट अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए नशीले इंजेक्शन के साथ दवाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इन नशीले इंजेक्शन के कारण युवा हो शो-हवास खो रहे हैं। वहीं ऊपर से गर्मी का भी पूरा असर हो रहा है। ऐसे में युवा उटपटांग हरकतें कर रहे है।

 

इन कैंडिडेट की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  

एक युवक ने पुलिसकर्मी पर ही हमला बोल दिया और दौड़ के दौरान बदहवास होने के बाद जैसे ही हॉस्पिटल पहुंचा, वहां होश में आने के बाद उसने कई मरीजों के साथ मारपीट की।

 

युवक का कहना है कि वह सब इंस्पेक्टर बन चुका है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह कहते-कहते युवक फिर से बेसुध हो गया।

 

मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र परूथी का कहना है कि सिविल अस्पताल में कई मामले ऐसे युवाओं के रहे हैं। जो हड़बड़ाहट में कुछ कुछ बोलते रहते या उन्हें खुद का होश नहीं होता। उन्होंने कहा इस तरह की स्थिति नशे के अलावा जब व्यक्ति अधिक दूरी नाप कर आता है और भर्ती में चयन की चिंता को लेकर युवा डिप्रेशन में जाकर भी इस तरह की हरकत करने लगते हैं। ऊपर से अधिक गर्मी अपना असर दिखाती है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static