पुलिस ने की कार्रवाई, दुकान के बाहर रखे सामान को चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 11:45 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस ने दुकान के बाहर रखे सामान को चोरी करने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पीड़ित जतिन कामरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी क्रॉकरी की दुकान है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दुकान के बाहर कैंपर, स्टेंडिंग पोचे व डस्टबिन रखे थे। रात के समय इस सामान को कोई चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर मोमन सिंह को सौंपी। जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)