लखबीर हत्याकांड: 7 दिनों के लिए आरोपी निहंग को भेजा गया पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 02:36 PM (IST)

सोनीपत(संजीव दीक्षित): सिंघु बॉर्डर पर हुई पंजाब के लखबीर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आज आरोपी निहंग सर्वजीत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले को एससीएसटी एक्ट भी जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब इस मामले की जांच डीएसपी द्वारा की जाएगी। फिलहाल आरोपी से साथियों का पता लगाने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक इस निर्मम हत्याकांड मामले में अभी कई और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। आज दोपहर तक हरियाणा पुलिस बड़ा खुलासा भी कर सकती है। एक तरफ पुलिस जांच कर रही है तो दूसरी ओर हत्या का ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसमें सिंघु बॉर्डर को खाली करवाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए।
गौर रहे कि कल सिंघु बार्डर पर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं उसकी हाथ और पैर काट कर निहंगों ने उसे वहीं लगे बैरीकेड के साथ उल्टा लटका दिया था। निहंग सिंहों द्वारा बताया जा रहा है वह श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के करने के लिए आया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?