पंचकूला में हुए दंगों का मामला: हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों से हटाई गई देशद्रोह की धारा

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 01:05 PM (IST)

पचकूंला : पंचकूला हिंसा मामले में राम रहीम की राजधार हनीप्रीत को बड़ी राहत मिली है। पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत समेत सभी आरोपियों पर आरोप तय कर दिये हैं, लेकिन इन सभी आरोपियों से देशद्रोह की धारा को हटा दिया गया है। अब इन आरोपियों पर IPC की धारा 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत आरोप तय किये गए हैं जबकि IPC की धारा 121 व 121ए की धारा को हटा दिया गया है।

Related image

बता दें कि आज पंचकूला हिंसा मामले में सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था जिसके बाद सभी आरोपियों पर आरोप तय किये गए हैं। पंचकूला में 25 अगस्त 2017 को हुए दंगों के मामले में एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

Image result for पंचकूला में हुए दंगों का मामला: हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर स हटाई गई देशद्रोह की धारा

गौरतलब है कि हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है। ज्ञात रहे हनीप्रीत को पकडऩे के लिए हरियाणा पुलिस को काफी वक्त इंतजार करना पड़ा था। 38 दिन फरार रहने वाली हनीप्रीत को 3 अक्टूबर 2017 को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, तब से हनीप्रीत जेल में बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static