लंबे अरसे के बाद राम रहीम से मिली हनीप्रीत, मुलाकात करने पहुंची सुनारिया जेल(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 04:29 PM (IST)

रोहतक(दीपक): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की राजदार हनीप्रीत आज रोहतक की सुनारिया जेल में पहुंची। जेल से जमानत मिलने के बाद हनीप्रीत ने पहली बार राम रहीम से मुलाकात की। दोनों के बीच जेल में करीब डेढ़ घंटे मुलाकात हुई। बता दें कि जमानत मिलने के बाद से ही हनीप्रीत राम रहीम से मिलने का प्रयास कर रही थी। 

PunjabKesari, haryana

हनीप्रीत और राम रहीम के बीच तय समय अनुसार बातचीत हुई। वह आई-20 कार में सुनारिया जेल पहुंची, राम रहीम से मुलाकात करने के बाद वह वापस लौट गई। बता दें कि दो साल बाद जेल की सलाखों से बाहर आई हनीप्रीत राम रहीम से मिलने के लिए तरस रही थी। इसके लिए हनीप्रीत ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के सामने गुहार लगाई थी। 

PunjabKesari, haryana
हनीप्रीत छह नवंबर को जेल से जमानत पर रिहा हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद से वह सिरसा डेरे में रह रही है। वहीं, वह लगातार राम रहीम से मिलने के प्रयास कर रही थी, लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही थी, लेकिन साेमवार काे आखिरकार सुनारिया जेल में मुलाकात हो ही गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static