SYL खोदने जा रहे इनेलो नेता अभय चौटाला का शंभू बॉर्डर पर 'सरेंडर'

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 04:40 PM (IST)

अंबाला(कमल मिड्ढा):एसवाईएल को लेकर पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर जारी घमासान अब थम गया है। नहर खोदने जा रहे इनेलो कार्यकर्ताओं को दोनों राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अभय चौटाला समेत इनेलो नेताओं ने अपनी-अपनी गिरफ्तारी देनी शुरू कर दी है। शंभू बॉर्डर की तरफ कूच कर रहे इनेलो कार्यकर्ताओं को पहले हरियाणा पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस के बैरिकेड्स को पार कर कार्यकर्ता शंभू बॉर्डर पर पहुंच गए जहां उनका सामना पंजाब पुलिस से हुआ। पुलिस लगातार कार्यकर्ताओं से अपील करती रही कि वो कानून को अपने हाथ में न ले, इसके बाद अभय चौटाला ने बॉर्डर पर ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्होंने पंजाब की सीमा में प्रवेश कर लिया है और अब वे कानून को हाथ में नहीं लेंगे। इसके बाद नेताओं ने अपनी-अपनी गिरफ्तारी देनी शुरू कर दी। एक तरह से ये कहना गलत नहीं होगा कि इनेलो ने इस सब के बाद पंजाब पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static