नूंह हिंसा LIVE UPDATE : अनिल विज ने की अमित शाह से बात, 3000 लोग व कई पत्रकार करवाए रेस्क्यू, दंगे 2 होमगार्ड की मौत,7 पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 10:32 PM (IST)

नूंह(अनिल/धरनी) जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा द्वारा निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई है। जिसके बाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके साथ पूरे जिले में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है। वहीं नूंह के साथ साथ हथीन में इंटरनेट बंद कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बृजमंडल यात्रा पर एक गुट ने पथराव कर दिया। जिसके बाद हिंसा भड़क गई। घटनास्थल से गोली चलने, तोड़फोड़ व पथराव की सूचना सामने आ रही है। वहीं अब तक इस हिंसा में 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना में 2 होमगार्ड की मौत हो चुकी है। जबकि 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। 

अनिल विज ने की अमित शाह से बात, 3000 लोग व कई पत्रकार करवाए रेस्क्यू

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह  और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मेवात नूंह के अंदर उत्पन्न हालात को लेकर बातचीत की और ज्यादा से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स भेजने की बात कही। अनिल विज से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री की 8 बटालियन हरियाणा में भेज दी गई है। एअरलिफ्ट करवाने में भी केंद्रीय सरकार का पूर्ण सहयोग रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बदौलत 3000 से अधिक लोग जो मंदिर में फंसे हुए थे उन्हें रेस्क्यू करवा लिया गया है।

 

सुरजेवाला ने कहा सीएम राजधर्म निभाएं

CM खट्टर जी को जानना चाहिए कि ये वक़्त हाथ धर कर बैठने का नहीं। वक्त की माँग है कि CM आगे आयें, सभी पक्षों से वार्तालाप करें, शांति बनाएँ, दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें तथा स्तिथि को समझ राजधर्म निभायें।

नूंह में रात्रि कर्फ्यू की तैयारी

नूंह में फैसी हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है। केंद्र सरकार से अनिल विज ने मदद मांगी है। जिसके बाद केंद्र द्वारा तत्काल 20 कंपनियों को दंगा ग्रस्त इलाके में एयरड्राप किया जा रहा है ताकि लोगों को बचाया जा सके।

नूंह हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मुख्यमंत्री मनोहर से की फोन पर बात 

हरियाणा के नूंह हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत कर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र की ओर से हरियाणा को देर सायं अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है।

 

PunjabKesari

हिंसा में फंसे विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सुरक्षित निकाला 

नूंह स्थित नलल्ड मंदिर में हिंसा के दौरान करीब 4 घंटे से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें करीब 300 बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता फंसे थे। पुलिस ने को सुरक्षित मंदिर से निकाल कर बस से गुरुग्राम पहुंचाया है। हलाकि नूंह में अब स्थिति तनाव पूर्ण है। मंदिर के पास उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। मौके पर अब भी पुलिस मौजूद है।

हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग देंः सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिले में उत्पन्न स्थिति पर आम जनता से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। मुख्यमंत्री ने शांति की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है। ऐसे में हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति देश के संविधान से ऊपर नहीं है। देश की अखंडता और शांति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए।

PunjabKesari

उपद्रवियों ने जलाया थाना जान बचाकर भागी पुलिस

उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। 

हिंसा के दौरान उपाद्रवियों द्वारा पुलिस पर भी पथराव किया गया। भीड़ की तरफ से चली गोली में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है। हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए हैं। मेवात के DSP सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है।

 नूंह हिंसा को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने केंद्र से मांगी मदद

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा को लेकर बयान दिया है कि पुलिस को कानून व्यवस्था दरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं। इसके इलावा केंद्र से मदद मांगी गई है। केंद्र द्वारा भेजी जा रही फोर्स को उन सभी जगाहों पर भेजा जाएगा, जहां लोग फंसे हुए हैं, ताकि उन्हें एयर ड्रॉप किया जा सके। विज ने बताया  कि मेवात के SP छुट्टी पर हैं और पलवल के SP के पास चार्ज है।  SP पलवल, DGP व ACS होम से उनकी बात हुई है। अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है हमारा पहला उदेश्य है वहां पर शांति कायम करना है  और हालत पर काबू करना। 

PunjabKesari

भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों से शांति की अपील की

नूंह में हुई हिंसा को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हुड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें और भाईचारा और शांति काय करने में सहयोग करें। आपसी टकराव एवं हिंसा से बचें।

PunjabKesari

नूंह हिंसा के बाद पलवल में माहौल तनाव पूर्ण

नूंह में हुई हिंसा के बाद पलवल में माहौल तनाव पूर्ण बन गया है। हथीन गेट पुलिस चौकी के सामने बजरंग दल के करीब 300 कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं। हथीन रोड को जाम करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। वहीं इस दौरान करीब 40 गाडियों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई है। स्थिति संभालने के लिए अन्य जिलों से पुलिस की 10 कंपनियां मंगाई गई हैं।
  PunjabKesari

हिंसा में पथराव व गोलीबारी में अब तक कुल 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। जिनमें तीन पुलिस के जवान भी शामिल हैं। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में तीन, पुनहाना में एक, नूंह सीएचसी में आठ, तावडू सीएचसी में तीन, राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में 5 लोगों को चोट आने के बाद भर्ती किया गया है।
PunjabKesari

मौके पर पुलिस बल मौजूद है, इसके बावजूद भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। गौरतलब है कि इस यात्रा को लेकर पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी। यह यात्रा नूंह से निकलकर फिरोजपुर झिरका को जाने वाली थी।  इस यात्रा को ना निकालने का अल्टीमेटम भी दिया गया था। गौरतलब है की मोनू मनेसर ने एक दिन पहले फेसबुक लाइव में आकर यात्रा में शामिल होने की बात कही थी। इसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा इस यात्रा को ना निकालने की बात कही जा रही थी। 

दोनों तरफ से यहां हजारों लोगों का हुजूम है लेकिन मौके पर दो ही पुलिस की वैन मौजूद हैं। मौके पर बजरंग दल के बड़ी संख्या में वर्कर भी मौजूद हैं। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की भी आवाज सुनी गई है। यहां पर और अधिक संख्या में पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस टकराव की शुरूआत कहा से हुई।

हंगामा इस कदर बढ़ गया है कि गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। कई वाहनों को कुछ देर में ही फूंक दिया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने जब स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर ही पथराव किया गया। इस हंगामा में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरे आ रही हैं। पुलिस के अलावा प्रशासन के आला अधिकारी पूरी स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static