गुरूग्राम में भाजपा पर आक्रामक हुए राहुल, बोले-'मोदी जहां जाते हैं झूठ फैलाते हैं' (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 07:32 PM (IST)

गुरूग्राम: लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत का पारा दिन पर दिन चढ़ता ही जा रहा है। आज शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों के कर्जे के मुद्दों व भाजपा सरकार के दौरान लागू की गई जीएसटी व नोटबंदी, राफेल मामले और युवाओं की बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी व भाजपा पर जमकर तंज कसा। वहीं गुरूग्राम लोकसभा सीट के बारे में भी बोलते हुए लोगों से काफी दावे किए।

राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हरियाणा में किसानों की एमएसपी बढ़ती रहती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि देश बड़े अमीर अनिल अंबानी जैसे लोगों का करोड़ों का कर्जा माफ कर दिया, लेकि न भाजपा सरकार ने किसानों के कर्जे को माफ नहीं कर पाई। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता जो फोर्स में जाकर देश की सेवा करती है, उनकी जेब से करोड़ों रूपये लेकर अंबानी के अकाउंट में डाल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static