दो पक्षों के बीच झगड़े में युवक को बचाव करना पड़ा महंगा, चाकू लगने से मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 04:48 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): शहर के गांधी कैम्प कालोनी में दिवाली के दिन पटाखों के लिए झगड़ रहे दो शख्सों को शांत कराना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। बीच बचाव कर रहे व्यक्ति को चाकू लग गया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने  मौके पर पहुंच कर मृतक के शरीर को पीजीआई में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई, जो एमडीयू में स्वीपर पद पर तैनात था।

पुलिस के अनुसार गांधी कैम्प में पटाखे को लेकर दो लोगों में झगड़ा हुआ था। जिनको शांत कराने के लिए राजेश पहुंचा तो सोनू नाम शख्स ने उसे चाकू मारा। चाकू लगने से राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीजीआई ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने राजेश की हत्या के आरोप में राजेन्द्र, रजत और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static