उलाहना देने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर कर दी मारपीट, 2 सगे भाई हुए घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 02:00 AM (IST)

पानीपत, (संजीव नैन) : गांव छाजपुर कलां में पड़ोसी द्वारा बार-बार दरवाजा खटखटाने से परेशान लोगों ने जैसे ही युवक के घर पर जाकर उलाहना दिया तो आरोप है कि युवक ने परिजनों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। जिससे दो भाइयों को चोटें आई तथा अन्य मामूली घायल हुए हैं। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर थाना सनौली पुलिस ने दम्पति सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांव छाजपुर कलां निवासी 38 वर्षीय गोपाल पुत्र बलराम गोस्वामी ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। पड़ोस में रहने वाला युवक दिनेश रात को कई बार शराब के नशे में उनके घर के दरवाजे खटखटा कर उन्हें परेशान करता था। जिसके संबंध में गत वीरवार शाम को वह तथा उसका भाई अमरजीत युवक के परिवारवालों को उलाहना देने के लिए उसके घर चले गए तथा उन्हें बताया कि युवक उन्हें रात को परेशान करता है, जिसे समझाओ। जैसे ही शिकायत करके वह अपने घर पर वापस तो रात को करीब 11 बजे युवक अपने भाई, पत्नी, मां, एक अन्य सहित लाठी व लोहे का पाईप लेकर उनके घर के सामने पहुंचा तथा गली में खड़े होकर  जोर-जोर से गालियां देनी शुरू कर दी है। जैसे ही वह दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो युवक ने लोहे का पाईप उसके बड़े भाई प्रवीण के सिर में मारा तथा अन्य ने भी उसके भाई व परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। शोर सुनकर आस-पास के काफी आदमी आ गए जिनको देखकर उन्हेें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दोनों घायलों को पहले प्राइवेट अस्पताल व फिर पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसके बड़े भाई को पीजीआई रैफर कर दिया। बाद में घायल को देवी मंदिर रोड पानीपत स्थित एक  निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस द्वारा केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sanjeev Nain

Recommended News

Related News

static