पानीपत पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2016 - 04:03 PM (IST)

पानीपत (अनिल सैनी) : पानीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया की पानीपत स्पेशल स्टाफ टीम ने लूटपाट ,डकैती व हत्या के मामलो में शामिल एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने बतया कि गिरोह का मुखिया संदीप गांव झडसी जिला सोनीपत का रहने वाला है, वह अपने साथियों के साथ सोनीपत ,पानीपत गोहाना ,जींद व् रोहतक जिले से ट्रंकों को रोककर उनके साथ लूटपाट करते थे , लूटपाट में यह अधिकतर चावल ,नमक व् साबुन से भरे ट्रंकों को निशाना बनाते थे। जिस ट्रंक में सामान नहीं मिलता था उस ट्रंक के चालक से पैसे लूटते थे। पकड़े गए सभी आरोपी पानीपत, गोहाना व सोनीपत से है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार लूटपाट के लिए यह दो गड़ियो को इस्तेमाल करते थे जिनमे से एक स्वीफ्ट कार चोरी की थी। सरगना संदीप पर हत्या के कई मामले दर्ज है। पुलिस ने गाड़ियों व हतियार सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static