बाबा की एक अपील और विदेश से आई संगत, फ्री में हुआ करोड़ों का काम (देखिए तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2015 - 02:04 PM (IST)

पानीपत: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम सिंह की एक अपील पर उनके भक्तों ने कमाल कर दिया। राम रहीम ने पानीपत में मेगा सफाई अभियान शुरू किया तो उनके चार लाख भक्तों ने जिले की गली-गली और चप्पा-चप्पा साफ कर दिया। बाबा के इन भक्तों में कई हाई प्रोफाइल भी थे, कोई विदेशी था, कोई दुबई से आया था तो कोई सिंगापुर से।

राम रहीम की एक अपील पर बाबा के भक्तों की पानीपत में भीड़ लग गई और क्षेत्र के नालों तक की अच्छे से सफाई कर दी गई। जिस काम को करवाने के लिए सरकार को करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ने थे वहीं काम बाबा की संगत ने फ्री में और झट से कर दिया। इस अवसर पर 61,617 लोगों ने अपने आसपास को साफ रखने की शपथ भी खाई।

मेगा सफाई अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सफाई अभियान में हिस्सा लेने वालों में बुजुर्ग, बच्चे यहां तक कि नवविवाहित जोड़े भी पहुंचे। डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह ने कहा कि अगर सरकार उन्हें गंगा और यमुना की सफाई का काम सौंपे तो वे एक पैसा लिए बिना ही इस काम को भी करेंगे और दोनों नदियों की अच्छे से सफाई कर देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static