यहां माता सती का गिरा था दायां टखना, श्रीकृष्ण के हुए थे मुंडन...राष्ट्रपति के बेटे पहुंचे दर्शनों को

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2015 - 03:31 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड): हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर में नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ आज धूमधाम से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने महोत्सव की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस तीर्थ पर माता सती का दायां टखना गिरा था। बलराम और श्रीकृष्ण का मुंडन भी इसी देवीकूप पर हुआ था। पांडवों ने भी यहां विजय की कामना के साथ पूजा-अर्चना की थी। नवरात्र महोत्सव में यहां पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static