बड़ी खबरः SYL को लेकर पीएम ने दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली:सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल को हरियाणा और पंजाब प्रदेश के सीएम को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है। एेसा पहली बार है कि दोनों राज्य के मुख्यमंत्री पीएम मोदी के साथ बैठकर पानी के मुद्दे को सुलझाएंगे। इससे पहले पीएम द्वारा सीएम खट्टर को समय न देने को लेकर प्रदेश सरकार को विपक्ष द्वारा निशाना बनाया जा रहा था। बता दें कि गत 6 अप्रैल से पानी को लेकर इनेलो धरने पर बैठी हुई है। इससे पहले इनेलो ने संसद का घेराव भी किया था। SYL को लेकर इनेलो ने पंजाब की ओर कूच भी किया। 24 मार्च को गृह मंत्री राजनाथ से इनेलो ने मुलाकात की थी। राजनाथ ने आश्वासन दिया था कि जल्द इस मसले को सुलझा लिया जाएगा।

पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को झटका देते हुए सतलुज यमुना लिंक नहर मामले में सुनवाई टालने की अपील को खारिज कर दिया है। पंजाब सरकार ने तर्क दिया था कि राज्य में अभी नई सरकार है। अभी राज्य में लॉ ऑफिसर की नियुक्ति नहीं की गई है। लिहाजा, सुप्रीम कोर्ट में 12 अप्रैल को होने वाली सुनवाई को टाल दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई निर्धारित तिथि पर ही होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static