फार्मासिस्ट वर्ग की हड़ताल जारी, मरीज दवाइयां न मिलने से हुए बेहाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 02:40 PM (IST)

नारनौल(पवन): फार्मासिस्ट वर्ग अपनी लम्बित मांगों को लेकर सरकार द्वारा अवहेलना अनदेखी के चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल, धरना शनिवार को तीसरे दीन भी जारी रहा। सभी सरकारी फार्मासिस्ट ने नागरिक अस्पताल नारनौल के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की तथा इस अवसर पर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ  के जिला प्रधान शीतल दास ने सभी सरकारी फार्मासिस्ट को समर्थन देते हुए कहा कि सभी मिनिस्ट्रीयल स्टाफ  उनके साथ है, सरकार जल्द से जल्द उनकी जायज मांगों को पूरा करे, अन्यथा सभी मिनिस्ट्रीयल स्टाफ  उनके साथ हड़ताल में शामिल हो जाएगा। 

हड़ताल के कारण जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है, मरीजों को दवाइयां न मिलने के कारण मरीजों कि संख्या भी घटकर आधी हो गई है। स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीज दवाइयों के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान जसवन्त सिंह यादव ने कहा है कि गत दिवस जिला अध्यक्ष शिव कुमार मेहता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है। सरकार या तो जल्द से जल्द उनकी जायज मांगो पर ध्यान दे अन्यथा आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर सत्यपाल यादव, संजय यादव, भीम सिंह, विनोद कुमार, अजय कक्कड़, यादवेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, नेरश लाठा, रोशन लाल, सतीश कुमार, राजकुमार समेत जिले के सभी फार्मासिस्ट  उपस्थित थे।

फार्मासिस्ट वर्ग की मुख्य मांगें 
फार्मासिस्ट वर्ग की वेतन विसंगति दूर करके 4600 दिया जाए, प्रोमोशन चैनल लागू किया जाए एवं नए पद सृजित किए जाएं, डिप्टी डायरैक्टर (फ ार्मेसी) का पद भरा जाए, पदनाम बदलकर फ ार्मेसी ऑफि सर किया जाए, शैक्षणिक योग्यता बी.फ ार्मेसी की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static