रेवाड़ी में पारा जमाव बिंदु पर, लोगों ने लिया अलाव का सहारा

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 11:59 AM (IST)

रेवाड़ी(ब्यूरो):बृहस्पतिवार को रेवाड़ी का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु -0.5 डिग्री तक पहुंच गया। दिन भर धूप रहने के बावजूद ठिठुरते लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते रहे। हालांकि, दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। इस मौसम में जिला का तापमान पहली बार माइनस में पहुंचा है। पारे के माइनस में पहुंचने के कारण बृहस्पतिवार सुबह सरसों की फसलों पर पाला जमा नजर आया।

रोटरी क्लब सदस्य बंजारवाड़ा निवासी विपिन धींगड़ा ने कहा कि बुधवार रात नसियाजी रोड पर उसने एक फार्म हाऊस के पास गाड़ी खड़ी की थी। सुबह गाड़ी पर सफेद बर्फ की परत जमी मिली। कृषि विभाग के अधिकारी डा. दीपक ने कहा कि मौसम फसलों के लिए अनुकूल है तथा इससे पैदावार में बढ़ौतरी होने के साथ-साथ बीमारियों से भी राहत मिलेगी। दिन में खिलने वाली धूप के कारण सरसों की फसल चेपा रोग से बची रहेगी। धुंध होने पर इस बीमारी के बढऩे की संभावना बढ़ जाती है। मौसम विभाग ने आने वाले कु छ दिनों में इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना व्यक्त की है।

तापमान
रेवाड़ी    14- -0.5
हिसार  20- 03.0
जींद  20- 04.0
करनाल  11- 05.5  
अम्बाला  13- 05.9
रोहतक   21- 06.0
पानीपत  21- 05.0
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static