रेवाड़ी की बहू को मिला बैस्ट अभिनेत्री का खिताब

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 01:01 PM (IST)

रेवाड़ी (वधवा) : अमरीका के न्यूयार्क में आयोजित फिल्म फैस्टीवल में सायली भगत ने बैस्ट अभिनेत्री का खिताब जीतकर देश व इलाके का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो सायली भगत का विवाह रेवाड़ी के गांव जाटूसाना निवासी व समाजसेवी मेजर डा. टी.सी. राव के पुत्र नवनीत प्रताप सिंह से हुआ है। सायली को यह खिताब एक लघु फिल्म ‘मरलिन लाइट्स’ में मुख्य भूमिका निभाने पर मिला है। इससे पहले भी सायली की भूमिकाओं को फिल्म द ट्रेन, यारियां, पेइंग गैस्ट, जेल आदि में काफी सराहा गया था। सायली भगत ने कहा कि मरलिन लाइट्स एक अनूठी फिल्म है, जो कालेज के पूर्व दोस्तों की जटिलता को छू रही है। 

वह अपने इस चरित्र से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ  थी। यह उसका सौभाग्य है कि उसने इसमें मुख्य अभिनेत्री का रोल निभाया। उसका मानना है कि लघु फिल्म में वास्तविकता को दर्शाने के लिए यह पुरस्कार मिला है। वह इस अवार्ड का श्रेय अपने ससुराल के सभी सदस्यों की तरफ  से मिले भरपूर सहयोग को देती हैं। उन्होंने कहा कि जब से उनकी शादी अहीरवाल क्षेत्र के गांव जाटूसाना में हुई है तब से उसे फिल्म जगत में काफी मान-सम्मान मिला है। वह अपने ससुर डा. टी.सी. राव द्वारा संचालित ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण संस्था के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से भी जुड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static