शिक्षण संस्थान के कैम्पस में हुई हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2016 - 07:00 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के जाखोदा गांव में पवनहंस हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। दरअसल पवनहंस कम्पनी का हेलिकॉप्टर सफदरजंग एयरपोर्ट से टेक ऑफ हुआ था और हवा में चक्कर लगाने के बाद सफदरजंग एयरपोर्ट पर ही उसे लैंड होना था। लेकिन अचानक से मौसम खराब हो गया और बारिश शुरू हो गई। जिसको देखते हुए पायलट ने सूझ-बूझ से जाखौदा गांव में एच.आई.टी. शिक्षण संस्थान के कैम्पस में हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी। हैलिकॉप्टर की आवाज सुनकर कक्षाओं में बैठे छात्र भी बाहर आ गए। 

 
छात्र आशीश ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर की लैंडिग हुई थी और जिस वक्त हैलिकॉप्टर उनके कैम्पस में उतरा उस वक्त वो कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। आशीश ने बताया कि हैलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे जिनमें दो पायलेट बताए जा रहे हैं। करीब पौना घंटे कॉलेज कैम्पस में रूकने के बाद हैलिकॉप्टर वापिस दिल्ली की तरफ उड़ गया। पुलिस अधिकारियों ने भी हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग के बाद स्थिती का जायजा लिया था। सेफ इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हैलिकॉप्टर ने सुरक्षित टेक ऑफ भी किया। जिसके बाद प्रशासन और कॉलेज स्टाफ ने राहत की सांस ली।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static