कैप्टन अभिमन्यु ने हुड्डा व तंवर पर कसा तंज, दोनों यात्रा में मांगें जनता से माफी

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 03:28 PM (IST)

रोहतक(ब्यूरो):कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को अपनी-अपनी यात्राओं के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने में जाकर देखना चाहिए कि 3 वर्ष के शासनकाल में राज्य सरकार ने कितना विकास कार्य करवाया है। विकास को देखकर इन नेताओं को आत्मग्लानी का बोध होगा और इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। वित्तमंत्री शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल में न केवल परिवारवाद, क्षेत्रवाद व भेदभाव की राजनीति की गई बल्कि जनता के गाढ़े खून-पसीने की कमाई को लूटा भी गया। इसलिए अपनी गलतियों के लिए इन नेताओं को जनता से माफी मांगनी होगी। इन्हीं लोगों ने षडयंत्र रचकर प्रदेश के भाईचारे को बिगाडऩे का काम भी किया। ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने घोषणापत्र में किए वायदों को पूरा करेगी। 3 तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। पाकिस्तान समेत 19 इस्लामिक देशों में 3 तलाक पर प्रतिबंध लग चुका है। कांग्रेस के लोग आज भी इस मुद्दे को वोट बैंक के तौर पर देख रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static