ड्यूटी लगवाने के नाम पर रिश्वत लेता होमगार्ड का हवलदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 12:08 PM (IST)

रोहतक (किन्हा): स्टेट विजीलैंस की टीम ने ड्यूटी लगाने के नाम पर होमगार्ड के हवलदार को 9000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मामले में कई अन्य की भूमिका भी सामने आई है जिसको लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

विजीलैंस इंस्पैक्टर जगत सिंह ने बताया कि शीतल नगर के रहने वाले होमगार्ड महेश कुमार ने शिकायत की थी कि इंद्रगढ़ निवासी राजकुमार हवलदार के पद पर तैनात है, जो ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है।
टीम के कहने पर महेश कुमार ने आरोपी को फोन किया और कहा कि वह 9000 रुपए लेकर आया है, कहां पर देने हैं।

आरोपी ने पहले पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में आने के लिए कहा लेकिन बाद में अप्पू घर के नजदीक एक कोरियर ऑफिस में बुला लिया। वहां पहुंचते ही महेश ने उसे रुपए दे दिए। तभी टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी सभी होमगार्ड से ड्यूटी के नाम पर 10 से 12 हजार रुपए वसूलता था, जो अपने एक उच्च अधिकारी के साथ मिला हुआ है। शिकायतकत्र्ता की तरफ से विजीलैंस की टीम को ऑडियो रिकाॄडग भी सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static