हरियाणा के व्यापारियों ने कहा जरूरत पड़ी तो सेना पर कर देंगे सबकुछ न्यौछावर

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 05:56 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): पाकिस्तान में सर्जीकल स्ट्राईक को लेकर पूरा देश गदगद है। हरियाणा उधोग पति व व्यापारी भी इसमें पीछे नहीं है। रोहतक में आयोजित हरियाणा उधोग व्यापार हित मण्डल ने ये एलान कर दिया कि अगर युद्ध जैसे हालात पैदा होते हैं तो वे सेना के लिए अपनी तीजोरियों के मुंह खोल देंगे। लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार से दरखास्त की कि चाइनिज माल पर सरकार रोक लगाए और व्यापारी भी इस माल को ना बेचे।


हरियाणा उधोग व्यापार हित मण्डल ने रोहतक के पंजाबी रामलीला ग्राउण्ड में एक बैठक आयोजित की और सबने एक सुर में मांग की कि देश की सरकार विदेशी माल पर रोक लगाए। मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटीया ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ जो किया है वह बिलकुल सही है और अगर युद्ध जैसे हालात पैदा होते हैं तो प्रदेश का व्यापारी व उधोगपति अपनी तीजोरियों के मुंह भारतीय सेना के लिए खोल देगा। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार को आॅनलाईन खरीद व विदेशी माल पर रोक लगानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो मेक इन इण्डिया का सपना कैसे पूरा होगा। साथ उन्होंने कहा कि उधोगपति व व्यापारी भी चाइनिज माल को बेचना बंद कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static