पी.जी.आई. डायरैक्टर को व्हाट्सएप पर मैसेज कर किया परेशान, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2016 - 01:56 PM (IST)

रोहतक: पी.जी.आई.एम.एस. में डायरैक्टर की जिम्मेदारी निभाने वाले डाक्टर राकेश गुप्ता को कोई शख्स व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। इस बारे में शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आई.टी. एक्ट में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। 


डायरैक्टर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोई व्यक्ति उनको व्हाट्सएप पर अनचाहे मैसेज करके तंग कर रहा है। इतना ही नहीं मना करने पर उसने पत्नी के नंबर पर भी मैसेज करके परेशान करना शुरू कर दिया है। उसको समझाने के भी प्रयास किए गए, मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है। व्हाट्सएप डिटेल्स हासिल की जा रही है और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static