देव कालोनी मेंं सीवरेज व्यवस्था ठप्प, लगाया जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 02:29 PM (IST)

रोहतक (मैनपाल): देव कालोनी में ठप्प हुई सीवरेज व्यवस्था तथा गंदे पेयजल की सप्लाई से खफा होकर लोगों ने दिल्ली रोड पर जाम लगा दिया।  जाम लगने की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों का सोमवार को उस समय गुस्सा फूट पड़ा जब शिकायत के बाद भी गलियों में जमा सीवरेज के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं किया गया। इससे गुस्साए लोग दिल्ली रोड मुख्यमार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। कालोनीवासियों ने बताया कि पिछले एक माह से उनकी सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है। पेयजल सप्लाई में भी गंदा पानी आ रहा है। सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में जमा हो गया है। लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है तथा गंदे पानी से उठने वाली बदबू के कारण उनका जीना भी मुहाल हो गया है जिसके चलते उन्हें जाम लगाना पड़ा। अधिकारियों ने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया तो उन्होंने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static