किसान को गुस्सा आया, लेबर के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:59 AM (IST)

महम (प्रीत):महम अनाज मंडी में गुस्साए एक किसान ने वहां काम कर रहे लेबर के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। लेबर के व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचाई। मामला पुलिस में न जाने पाए, इसको ध्यान में रखते हुए मंडी में दुकानदारों ने ट्रैक्टर चढ़ाने वाले किसान पर 5 किलो घी व 2100 रुपए का जुर्माना लगा दिया। ये सब चीजें घायल लेबर कर्मचारी को दी जाएंगी। दोपहर बाद लेबर के रूप में दुकान नम्बर 18 पर काम करने वाले बिहार निवासी जीवनदास झरना लगाकर धान की सफाई करने में जुटा हुआ था। उसी दौरान निंदाना का एक किसान वहां ट्रैक्टर लेकर आ गया। किसान ने लेबर के व्यक्ति से जाने का रास्ता मांगा। 

समझौते के रूप में पीड़ित को दिया 5 किलो घी व 2100 रुपए 
पीड़ित ने किसान को थोड़ा इंतजार करने की बात कही, जिससे किसान को गुस्सा आ गया। उसने बगैर कोई देर किए टै्रक्टर लेबर का काम कर रहे व्यक्ति के पैरों पर चढ़ा दिया। वह बचने के लिए दौड़ा। बावजूद इसके उसे कई जगह चोटें आईं। पुलिस केस न होने पाए इसको ध्यान में रखते हुए मौके पर पहुंचे आढ़तियों ने किसान से 5 किलो घी व 2100 रुपए नकद पीड़ित लेबर के रूप में कार्यरत व्यक्ति को देने की बात कहते हुए उनका समझौता करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static