अरे वाह! हरियाणा में सामने आई पानी से चलने वाली कार (Video)

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 03:25 PM (IST)

सिरसा: सड़क पर सरपट दौड़ती यह कार कोई आम कार नहीं बल्कि पानी से चलने वाली का है। जी हां चौकिएं मत अब हरियाणा में भी पानी से चलने वाली कार का भी अविष्कार हो चुका है। यह कारनामा कर दिखाया है सिरसा के इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों ने जिन्होने एक ऐसी कार बनाई है जो 100 प्रतिशत पानी से चल सकेगी। 

 

यह कार जहां दिनों-दिन बढ़ रहे पैट्रोल के दामों से निजात दिलाएगी, वहीं पर्यावरण को हो रहे नुकसान को भी कम करेगी। कार बनाने वाले छात्रों की माने तो इस कार को बनाने में 6 महीने का समय लग गया।

 

इससे पहले मध्यप्रदेश में भी पेशे से मैकेनिक 44 वर्षीय एक व्यक्ति ने भी पानी से चलने वाली कार बनाई थी और अब ऐसा ही कारनाम सिरसा के भी इंजीनियरों ने कर दिखाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static