Target के नाम पर बेवजह चालान काट रहे RTA (Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 04:31 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर द्वारा नाजायज चालान काटे जाने के विरोध में आज सिरसा जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने प्रदर्शन किया।

 

जानकारी के अनुसार उन्होंने RTA पर कार्रवाई की मांग किए जाने को लेकर एक ज्ञापन सी. टी. एम. को सौंपा। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि RTA द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया है। अधिवक्ताओं की मांग है कि RTA के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

 

बार एसोसिएशन के प्रधान गुररत्न ने बताया कि शुक्रवार को उनका एक वकील साथी अपने घर से आ रहा था कि रस्ते में उसे RTA ने जांच के लिए रुकवा लिया। उन्होंने बताया कि कार के कागजात पुरे होने व् सीट बेल्ट लगी होने के बावजूद टारगेट पूरा करने के नाम पर RTA ने सीट बेल्ट का चालान काटा और विरोध करने पर अधिवक्ता के साथ RTA ने अभद्र व्यवहार भी किया। 

 

प्रधान ने कहा कि ये लोग टारगेट के नाम पर बेवजह चालान काट रहे हैं। वकीलों ने एक चालान भी पेश किया जो चौंकाने वाला था। चालान मोटरसाइकिल का था, जिसका पुलिस ने सीट बेल्ट न लगी होने के चलते काटा था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static