पुलिस ने छीना-झपटी मामले में षडयंत्रकारी सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 03:43 PM (IST)

सिरसा : नीथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने बीती 26 मई को फाईनैंस कंपनी के कर्मचारी से हुई 9600 रुपए की छीना-झपटी के मामले में घटना के षडयंत्रकारी व एक नाबालिग सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान वारदात का षडयंत्र रचने वाले नीटू पुत्र होशियार सिंह व एक नाबालिग आरोपी युवक निवासी गंजा रुपाणा के रुप में हुई है।

जानकारी मुताबिक मामलें के षडयंत्रकारी नीटू ने कंपनी से फाईनैंस पर रुपए ले रखे थे और कंपनी के कर्मचारी दवेंद्र को किश्त देने के बहाने बुलाया था। कर्मचारी के पहुंचने पर किश्त देने में असमर्था जताई और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सूचना दी थी जिसके बाद छीना झपटी की वारदात हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर छीनी गई 5500 रुपए की राशि व घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामद किए जा चुके है।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static