शादी के 6 माह बाद नाबालिग दुल्हन-दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 10:00 AM (IST)

गोहाना(अरोड़ा): जून 2018 में 6 महीने पहले हुई एक शादी की नाबालिग दुल्हन और उसके दूल्हे सहित दोनों परिवारों के 8 परिजनों के खिलाफ अब केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एक ग्रामीण की शिकायत पर एस.पी. द्वारा जांच करवाने के बाद हुई है। मामला गोहाना सदर थाने के बीधल गांव का है। बीधल के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी गन्नौर के पुरखास गांव में की। बीधल के एक ग्रामीण ने सोनीपत एस.पी. को शिकायत दी कि विवाहिता नाबालिग है और उसकी उम्र 16 साल है जबकि एक्ट के मुताबिक 18 साल से कम उम्र की लड़की शादी नहीं की जा सकती।

शिकायतकर्ता ने कहा था कि वह चूंकि नाबालिग है, ऐसे में उसका पति उससे दुष्कर्म का दोषी है। एस.पी. ने इस मामले की जांच जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी से करवाई। जांच में लड़की नाबालिग पाई गई। पुलिस ने नाबालिगा, उसके पिता, चाचा और दादी के साथ 2 अन्य एवं पुरखास गांव के दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। केस में बाल विवाह निषेध अधिनियम की धाराओं को भी शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static