जाट खाप नेताओं ने सांसद राजकुमार सैनी को बताया मैंटल

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 03:32 PM (IST)

सोनीपत (कमल मिड्ढा): जाट आरक्षण को लेकर प्रदेश में काफी लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है, लेकिन अब जाट खापों ने भी आरक्षण के लिए कमर कस ली है।

दिल्ली के नजदीक हरियाणा के सोनीपत में छोटूराम धर्मशाला में हुई बैठक में आज सोनीपत और रोहतक जिले की 24 जाट खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

जाट खाप नेताओं ने ऐलान किया कि 28 सितम्बर को दिल्ली जाने वाले सभी बार्डरों को सील कर दिया जाएगा। जाट नेताओं ने भाजपा सांसद राजकुमार सैनी को मैंटल बताते हुए उन पर निशाना साधा।

वहीं, भाजपा सासंद राजकुमार सैनी पर भी जाट नेताओं ने जमकर निशाना साधा। दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने कहा कि राजकुमार सैनी मैंटल हो चुके है।

उन्हें इलाज की जरुरत है सबसे पहले सैनी समाज उनका इलाज करवाये नही तो उन्हे किसी वार्ड में भर्ती करवाना पडेगा। दहिया ने कहा कि राजकुमार सैनी समाज को तोड़ने की बात कर रहे हैं, जबकि किसी भी जाट नेता किसी भी जाति के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static