बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, भीड़ का फायदा उठाकर फरार

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 12:12 PM (IST)

गोहाना(अरोड़ा): खरखौदा में हुई लूट की घटना के संदिग्ध आरोपी गोहाना पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाश शहर से सटे गांव गढ़ी सराय नामदार खां में घुस गए। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे थे। पुलिस गांव गढ़ी सराय नामदार खां व उससे सटे गांव गढ़ी उजाले खां व आसपास के गांवों में सर्च अभियान चलाए हुए थी।

शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि खरखौदा में 3 दिन पहले एक फैक्टरी में हुई लूट की घटना में संलिप्त आरोपित मोटरसाइकिल पर खरखौदा से गोहाना की तरफ  आ रहे हैं। इस पर स्पैशल इन्वेस्टिगेशन एजैंसी (सी.आई.ए.) की गोहाना शाखा और शहर थाना पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी करके जांच शुरू कर दी। पुलिस को खरखौदा की तरफ  से मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध नजर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे शहर से सटे गांव गढ़ी सराय नामदार खां में जा घुसे। बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग भी की। बदमाश भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गोहाना थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static