तस्वीरों में देखें, कोर्ट के आदेश पर टोल कर्मियों से ग्रीन टैक्स की वसूली
punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2015 - 10:59 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): एन जी टी के आदेश के बाद बॉर्डरों पर ग्रीन टैक्स की वसूली शुरू की गई है।
ये तस्वीरें आप देख रहे हैं बाहरी दिल्ली में हरियाणा से लगे सिंघु बॉर्डर की। यहां देर रात 12 बजे से ग्रीन टैक्स की वसूली टोल बूथ पर शुरू की गई और उसके बाद लगी गाड़ियों की लंबी कतार और उसके बाद कई किलोमीटर लंबा जाम भी NH-1 पर देखा गया।
टोल टैक्स की वसूली से जहां टोल टैक्स स्टाफ भी परेशान दिखे। वहीं, कई ट्रक चालकों को ये तक पता नहीं था कि ग्रीन टैक्स है क्या चीज। लिहाजा कई ड्राईवरों ने टैक्स देने से इंकार भी किया जिसके बाद टोल कर्मी और ड्राईवरों के बीच बहस होती हुई देखी गई।
ग्रीन टैक्स वसूली के पहले दिन सिंघु बॉर्डर पर टैक्स लेने और देने वालों के बीच असमंजस की स्थिति ये बयान करती है कि जितनी आसानी से टैक्स वसूलने का फरमान कोर्ट द्वारा जारी कर दिया गया है।
उतनी गंभीरता से इसकी वजह से होने वाली दिक्कतों पर विचार नहीं किया गया है। सिंघु बॉर्डर की ये तस्वीरें इस बात को दिखाती हैं कि किस तरह ग्रीन टैक्स की वसूली शुरू होने के बाद अफरातफरी और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है।
एक और गौर करने वाली बात ये है कि टोल बूथ वालों के मुताबिक ग्रीन टैक्स की वसूली से जुड़ी परेशानियों से निपटने के लिए उनको प्रशासन की तरफ से सहयोग मिलना चाहिए था, जोकि स्थानीय पुलिस से नहीं मिलता दिख रहा था और टॉल कर्मी खुद ही परिस्थितियों से निपटते देखे गए।