''कन्या भ्रूण हत्या'' के खिलाफ पेश किया नुक्कड़ नाटक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2016 - 01:35 PM (IST)

गोहाना (अरोड़ा): सोमवार को बी.बी.एम. इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नुक्कड़ नाटक पेश किया जिसमें कन्या भ्रूण हत्या पर तीखा कुठाराघात किया गया।
प्रिंसीपल डा. मीना कौशिक ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या कानून से नहीं बल्कि समाज का नजरिया बदलने से थमेगी। कानून भले ही कितना भी कड़ा क्यों न हो।
समाज बेटे और बेटी को एक नजर से नहीं देखेगा। दोनों को बराबर स्नेह, सम्मान और अवसर नहीं देगा, तब तक लड़कियों का गर्भ में यूं ही कत्ल होता रहेगा। नाटक का निर्देशन शिक्षिका कविता देशवाल, प्रीति, रश्मि और प्रियंका ने किया।