विडम्बना : डिपो पर पहुंचा घटिया गुणवत्ता का गेहूं, ग्रामीणों ने जताया रोष

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 04:11 PM (IST)

सोनीपत : लॉकडाऊन के दौरान सरकार ने गरीब परिवारों को राशन डिपो के माध्यम से अनाज फ्री वितरित करने का फैसला किया है, परंतु रविवार को प्रीतमपुरा स्थित राशन डिपो पर पहुंचे घटिया गुणवत्ता के गेहूं ने लोगों को राहत देने की बजाय उनकी परेशानी बढ़ा दी। घटिया गुणवत्ता वाले गेहूं के खिलाफ ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया तथा इसे लेने से मना कर दिया। इसके बाद राशन डिपोधारक ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर शिकायत करके गेहूं जल्द बदलने की मांग की। 

दरअसल, अप्रैल की शुरूआत से ही राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने का काम शुरू किया जा चुका है। लॉकडाऊन के दौरान उपभोक्ताओं की परेशानियों को कम करने के लिए सरकार फ्री राशन वितरित कर रही है परंतु गेहूं की गुणवत्ता कई राशन डिपो पर लोगों के लिए परेशानी बनकर उभरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static