3 माह का वेतन दिए बगैर कम्पनी ने मजदूरों को काम से निकाला, बवाल

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 12:53 PM (IST)

राई (ब्यूरो): राई के पास धागा बनाने वाली एक कम्पनी के मजदूरों ने 3 माह का वेतन न मिलने के कारण शनिवार को कम्पनी प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाए। कम्पनी मजदूरों ने कहा कि वेतन न मिलने के कारण उनकी रोजाना परेशानी बढ़ती जा रही है। कम्पनी के मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि वे कई साल से कम्पनी में काम कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें पी.एफ. तक की सुविधा मिलने लगी थी, ऐसे में उन्होंने काम के लिए कहीं और जगह आवेदन नहीं किया। अब कम्पनी ने उन्हें बगैर नोटिस दिए ही काम से निकाल दिया है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है। 

मजदूरों ने बताया कि एक साल से उनके खाते में पी.एफ. नहीं भेजा है। वहीं 3 माह का वेतन भी नहीं दिया है। अब परिवार का पेट भरना काफी मुश्किल होता जा रहा है। वहीं, किराया न देने के कारण मकान मालिक अपना मालिक खाली करा रहा है। मौसम में बदलाव होने के कारण परिवार के सदस्य बीमार हो रहे हैं। ऐसे हालात हो गए हैं कि पास पैसे न होने के कारण परिवार के सदस्यों का उपचार तक नहीं हो रहा है। मुलायम कुमार, ज्ञान सिंह, राजेश कुमार, रजनीश आदि ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static