विवादों में घिरे पूर्व विधायक की बढ़ी मुसीबत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2016 - 02:56 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित अॉबरोय): जाट आंदोलन के दौरान दिए बयानों को लेकर विवादों में आए पूर्व विधायक रोशनलाल आर्य की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। 

 

दरअसल, जाटों को लेकर दिए विवादित बयान पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में उनकी गिरफ्तारी को लेकर माडल टाउन स्थित उनके निवास पर छापामारी की। छापामारी की सूचना पुलिस द्वारा पूरी तरह से गुप्त रखी गई थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही रोशनलाल आर्य अपने मकान से गायब हो गए। पूर्व विधायक के पुलिस की गिरफ्त में न आने के कारण अब पुलिस का कोई भी अधिकारी इस बारे में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 

 

हैरानी की बात तो यह है कि रात भर पुलिस द्वारा उनके मकान पर नजर रखी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वह कैसे गायब हो गए। इसका किसी को भी पता नहीं चला, अब देखने वाली बात यह होगी कि जाटों द्वारा खुद पर दर्ज मामलों को लेकर जहां सरकार को 6 दिन का समय दिया गया है। वहीं, अब सरकार पूर्व विधायक को कब तक गिरफ्तार कर जाटों को शांत करने का काम करेगी। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static