मंडियों में गेंहू चोरी का खुलासा, मीडिया को मिली वीडियो (Video)

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2016 - 11:53 AM (IST)

यमुनानगर (हरिंदर सिंह): शहर की मंडियों में गेंहू चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें गेंहू को नमी व बैग का वजन बताकर किसानों से 50 किलो की जगह 52 किलो गेंहू खरीदी जाती है। किसानों ने इसकी वीडियो बनाकर मीडिया के हवाले कर दिया, जिस पर अब कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। 

 

वीडियो के बारे में अधिकारियों को जब भनक लगी तो उन्होंने मीडिया से ही किनारा करना शुरू कर दिया। हालांकि, मीडिया ने हैफड के अधिकारी से गेंहू के मामले में बात की तो पहले तो उन्होंने फालतू वजन तोलने की बात से मना कर दिया और यह भी कह दिया कि इस बार तो मौसम बहुत अच्छा है। नमी है ही नहीं, जब बैंगो में से गेंहू चोरी की बात सामने आई तो महिला अधिकारी ने इस मामले में टास ओवर करते हुए हैफड डी.एम से बात करने की बात कहकर किनारा कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static