आॅन लाइन सुविधा बन गई दुविधा

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 08:47 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित अॉबरोय): पोस्ट आॅफिस को आॅनलाइन किए जाने से भी साढौरा कस्बे के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह से भी अधिक का समय गुजर जाने के बाद लोगों की उनके खाते में पैसे जमा नहीं हो रहे हैं। वे रोजाना इस काम के लिए लगातार डाक घर का चक्कर काट रहे हैं।

साढौरा डाकघर में पैसे जमा कराने पहुंचे वीर सिंह ने बताया कि वह दो माह से लगातार डाक घर के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसके पैसे जमा नहीं हो रहे है। इतना ही नहीं,डाकघर के कर्मचारी उसे पैसे जमा कराने के लिए यमुनानगर या फिर अंबाला जाने के लिए कह देते हैं,जबकि उन्हें महज 500 रुपए अपने खाते में जमा कराने हैं, परंतु अधिकारी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

दिक्कत आ रही है

इस बारे में डाकघर के अधिकारी नितिन कुमार की मानें तो आॅनलाइन प्रक्रिया चालू होने के कारण कुछ दिक्कत आ रही है। बीती 29 तारीख से यह दिक्तत आ रही है। उनके अनुसार एक या दो दिन में यह दिक्कत दूर हो जाएगी। इस बारे में अधिकारियों को बता दिया गया है और जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static