कोख की कातिल चढ़ी पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2016 - 07:30 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार): पलवल स्वास्थय विभाग की टीम ने मुखबिर सूचना पर कैंप थाना क्षेत्र से एक फर्जी महिला चिकित्सक को गर्भपात करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी महिला से 4 हजार रुपए नगद राशि को भी बरामद किया है। टीम ने महिला के क्लीनिक से अन्य दवाइयों को बरामद कर उसके क्लीनिक शील कर दिया है। वहीं टीम ने आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है।


पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम के नोड़ल अधिकारी डा. जेपी प्रसाद ने बताया कि जिला सिविल सर्जन डा. आदित्य स्वरुप गुप्ता को शिकायत मिल रही थी कि पलवल के कैलाश नगर निवासी कृष्णा पत्नी ओमप्रकाश उर्फ ओमी सोलंकी हैल्थ केयर के नाम से फर्जी क्लीनिक चलाती है और अवैध रुप से पैसों के लालच में गर्भवती महिलाओं का गर्भपात भी करती है। जिसके आधार पर सिविल सर्जन ने एक टीम का गठन किया। जिसमें जिला उप सिविल सर्जन डा. रेखा सिंह, नोड़ल अधिकारी डा. जेपी प्रसाद, दुधौला सीएचसी के एसएमओ डा. प्रवीण व जिला आशा अधिकारी मधु चौधरी को शामिल किया गया। टीम ने एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर कृष्णा के क्लीनिक पर भेजा। महिला ग्राहक द्वारा कृष्णा से गर्भपात करने की बात कही गई जिस पर कृष्णा ने 4 हजार रुपए में गर्भपात करने की बात कही। महिला ग्राहक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हस्ताक्षर किए गए 4 हजार रुपये दे दिए। जैसे ही आरोपी महिला ने ग्राहक महिला से चार हजार रुपये लिए और गर्भपात करने से पहले दवाई खाने के लिए दी गई, तुरंत टीम ने छापा मारकर आरोपी महिला कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया और उसके क्लीनिक से गर्भपात सहित अन्य दवाईयों को बरामद कर लिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी महिला के खिलाफ पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए उसके खिलाफ कैंप थाना पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। वहीं टीम ने महिला के क्लीनिक को भी शील कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static