गैंगस्टर महेश हत्या मामला: पूर्व इनेलो नेता ने की हत्यारों को पकड़ने के लिए SIT की मांग

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2016 - 02:38 PM (IST)

गुड़गांव (राशि मनचंदा): 3 दिन पहले हुए गैंगस्टर महेश उर्फ अटैक की हत्या के आरोपियों को पकडऩे के लिए शनिवार को गांव के लोगों ने पूर्व डिप्टी स्पीकर व इनेलो नेता गोपी चन्द के साथ जाकर पुलिस कमिश्रर से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही। पुलिस कमिश्रर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की वे जल्द ही इस केस को सुलझा लेगें।

 

महेश की हत्या के बाद पुलिस कमिश्रर से मिलने पहुंचे गोपी चन्द गहलोत ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि हमारे गांव में इस तरह से महेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पुलिस हत्यारों को सुराग नहीं लगा पा रही है। इससे पता चलता है कि शहर की कानून व्यवस्था कैसी है।

 

महेश के गांव वालों की मांग है कि इस हत्या की जांच के लिए डी.सी.पी. स्तर के अधिकारी की देख-रेख में एस.आई.टी. का गठन किया जाए ताकि मामले की जांच को गति मिल सके। गोपी चन्द गहलोत का कहना है कि पुलिस कमिश्रर ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static