शिकायत पर गए कानून के रखवालों पर डंडों से हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 04:23 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित अोबरॉय): लोग इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। कुछ लोग कानून के रखवालों पर भी हमला करने से नहीं चूकते। एक ऐसा ही मामला यमुनानगर के नंदा कॉलोनी का है, जहां छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर गए तीन पुलिसकर्मियों पर वहां मौजूद लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं लोगों ने पुलिसवालों की वर्दी तक फाड़ डाली अौर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल तक छीन ली। इस हमले में तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। 
PunjabKesari
एसएचओ फर्कपुर राकेश राणा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिखा का अपने पड़ोस के एक लड़के से प्यार था जिसे लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी हुई और हंगामा हो गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल को दी जिसके बाद पुलिस कर्मचारी पीसीआर लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूदा लोगों ने उनकी रिवाल्वर छीन ली और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने हमला करने वाले लोगों में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जो भी लोग इस हमले में शामिल होंगे उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static