किसानों पर लाठीचार्ज कर भाजपा ने दिखाया असली चेहरा : सुर्जेवाला

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 10:13 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने आंदोलनरत किसानों पर किए गए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायदे पूरे करने के बजाय किसानों पर लाठीचार्ज कर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व उन्हें आदेश देने वाले पर्दे के पीछे छिपे राजनीतिक आकाओं पर कार्रवाई करने की मांग की। सुर्जेवाला ने कहा कि जिस प्रकार से रादौर में पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी, रबड़ की गोलियां चलाई व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अनेक किसान नेताओं को हिरासत में लेकर उन पर झूठे आपराधिक केस दर्ज किए गए, यह अलोकतांत्रिक व निंदनीय है। भाजपा नेतृत्व से प्रश्न करते हुए उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती पर देश के किसानों को उनकी लागत मूल्य पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार आज किसानों पर जुल्म क्यों ढहा रही है। 

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव ताजपुर के किसान दीपक द्वारा नई दिल्ली में मानवाधिकार आयोग के कार्यालय के बाहर आत्महत्या किए जाने पर सुर्जेवाला ने सरकार को घेरा। सुर्जेवाला ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को फसलों के पूरे दाम दिए जाएंगे और उन्हें कर्ज के चक्रव्यूह से बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती पर टैक्सों का बोझ डालते हुए सरकार ने कीटनाशक दवाइयों पर 28 प्रतिशत, ट्रैक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत तथा
ट्रैक्टर के टायरों व इंजन पर 28 प्रतिशत जी.एस.टी. लगा दिया गया है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static