VIDEO: मनोहर सरकार के चिंतन शिविर में हास्य कलाकार, तंवर बोले-'मस्खरी हो रही है'

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 09:03 PM (IST)

टिंबर ट्रेल/चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हिमाचल की वादियों में स्थित टिंबर ट्रेल में बेशक हरियाणा सरकार आत्मचिंतन करने गई हो लेकिन इसी चिंतन शिविर की एक तस्वीर ने मनोहर सरकार को घेरने के लिए विरोधियों को मौका दे दिया है। चिंतन शिविर के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर परवाणु के टिंबर ट्रेल में दो दिन से डटी हरियाणा सरकार के मंत्री और अधिकारी बोरियत महसूस करने लगे हैं और उन्हीं का मनोरंजन करने के लिए हास्य कलाकारों को बुलाया जा रहा है। दरअसल चिंतन शिविर के दूसरे अधिकारियों और मंत्रियों का मनोरंजन करने अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर टिंबर ट्रेल पहुंचे। गुत्थी के नाम से जाने जाते सुनील ग्रोवर शाम 5 बजे के आस-पास टिंबर ट्रेल पहुंचे और पंजाब केसरी से खास बातचीत में गुत्थी ने कहा कि उन्हें हरियाणा सरकार ने यहां आने का मौका दिया है। वह मनोरंजन जगत से जुड़े हुए हैं और यहां आकर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है।



उधर चिंतन शिविर में हास्य कलाकार बुलाए जाने पर कांग्रेस ने मनोहर सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस तो पहले से ही इसे मनोरंजन शिविर का नाम दे चुकी है। तंवर ने कहा कि देश हो या विदेश भाजपा के मंत्री चिंतन की बजाय मस्खरी करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर के नाम पर महंगे होटल में केवल पैसा वेस्ट किया जा रहा है। तंवर ने तंज करते हुए कहा कि अगर सरकार को मनोरंज ही करना था कॉमेडी नाइट विद कपिल शो के कुछ एपिसोड ही चला लेते इतने पैसे खर्च कर वहां जाने की क्या जरूरत थी। तंवर ने सवाल किया कि अभी तो हास्य कलाकार ही बुलाए हैं क्या पता शिविर में स्क्रीन लगाकार अधिकारियों और मंत्रियों का मनोरंजन किया जा रहा हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static