गौ-रक्षा के लिए धरने पर बैठे अमेरिकी संत को पुलिस ने जबरन उठाया

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 06:34 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):गौ-रक्षा के लिए रोहतक के मानसरोवर पार्क में धरने पर बैठे अमेरिकी संत को पुलिस ने जबरन उठा लिया। पार्क में संत गोपाल दास के साथ धरने पर बैठे अमेरिकी संत डेनियल डिवाइन को पुलिस की टीम ने जबरन उठाया और गाड़ी में डालकर साथ ले गए। भारी सुरक्षा के बीच संत डेनियल डिवाइन को पुलिस दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ले गई। गोपाल दास की मांग है कि हरियाणा में कब्जाग्रस्त गौरचरण भूमि को सरकार खाली करवाए और साथ ही वहां गायों के लिए गौशालाएं बनाई जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करवाई जाए। उधर संत गोपाल दास ने संत डेनियल को पुलिस द्वारा उठाए जाने की निंदा की और साथ ही कल से जल त्यागने की भी चेतावनी दी। गौरतलब है कि पर्यावरण प्रेमी डेनियल डिवाइन भूख हड़ताल पर बैठे संत गोपाल दास के समर्थन में पिछले 13 दिन से धरने पर बैठे थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static