स्कूल को अपग्रेड करने की मांग को लेकर धरने पर बैठीं छात्राओं को शिक्षा मंत्री ने दी खुशखबरी

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 12:01 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):जिले में आए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने गांव गोठड़ा टप्पा डहीना के स्कूल को अपग्रेड करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्राओं को खुशखबरी दी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल को 12वीं कक्षा तक अपग्रेड किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि स्कूल को अपग्रेड करने की मांग और मंनचलों की छेड़छाड़ से परेशान छात्राएं 10 मई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी थीं। छात्राओं का आरोप था कि स्कूल में आते-जाते समय रास्ते में असामाजिक तत्व उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। अभिभावक परेशान होकर अपनी बेटियों को गांव से दूर नहीं भेजना चाहते हैं और उनकी पढ़ाई को बीच में ही छुड़वा रहे थे। उनकी मांग थी कि उनके गांव के स्कूल को अपग्रेड कर 12वीं तक किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static