महिला सरपंच के पति ने साथियों संग मिलकर परिवार पर की फायरिंग, 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 08:02 AM (IST)

फरीदाबाद (रजत):गाड़ी आमने-सामने आने को लेकर उपजे विवाद में गांव पलवली की महिला सरपंच के पति ने साथियों संग मिलकर एक परिवार के लोगों पर फायरिंग कर दी। इसमें परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि महिला सहित 5 लोग घायल हो गए। वारदात के बाद आसपास के 2 युवक घायलों को उठाने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। 

बताया गया है कि गांव पलवली निवासी हरप्रसाद कार में जा रहा था तभी सामने से गांव की सरपंच नेहा का पति बिल्लू अपनी कार से आया। रास्ता संकरा होने के चलते दोनों में मामूली नोक-झोंक हुई थी। शाम को घर लौटकर हरप्रसाद ने इस बारे में परिवार वालों को बताया। आरोप है कि बिल्लू 2 दर्जन से ज्यादा हथियारबंद लोगों संग वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से श्रीचंद (58), राजेंद्र (55) व ईश्वर (32) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ललित (22), उसका भाई नितेश (20), कन्हैया, प्रमाली व जर्मन घायल हो गए। चंद मिनटों बाद पड़ोस के नवीन (30) और देव उर्फ पिंटू (28) घायलों को उठाने आए तो हमलावरों ने उन्हें भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सरपंच पति बिल्लू सहित करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static