एक अौर केस में आरोपी बना राम रहीम, 8 फरवरी को सीबीआई बताएगी गुनाह(Video)

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 04:09 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): साध्वियों से यौन शोषण मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राम रहीम द्वारा साधुअों को नपुंसक बनाए जाने के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में पेश की है। सीबीआई चार्जशीट को हाईकोर्ट में 8 फरवरी तक जमा करवा सकती है। साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट में राम रहीम और दो डॉक्टरों को आरोपी बनाया है। राम रहीम के खिलाफ दाखिल होने वाली ये चौथी चार्जशीट है। हालांकि सीबीआई ने पूरे कागज दाखिल नहीं किए हैं। पूर्व साधुओं की शिकायत पर नपुंसक बनाए जाने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होनी है। 

उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद के कस्बा टोहाना के रहने वाले हंसराज चौहान, जो डेरा सच्चा सौदा में बतौर साधु रहा लेकिन उसने 17 जुलाई 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डेरा प्रमुख पर डेरे के 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया। चौहान ने आरोप लगाया कि डेरा प्रमुख के इशारे पर डेरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती थी और भगवान के दर्शन होने की बात कही जाती थी। चौहान ने कोर्ट में 166 साधुओं का नाम समेत विवरण भी प्रस्तुत किया था। याचिका में यह भी बताया था कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में आरोपी निर्मल और कुलदीप भी डेरा सच्चा सौदा के नपुंसक साधु हैं। जेल में बंद डेरा के साधुओं ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नपुंसक हैं लेकिन वे अपनी मर्जी से बने हैं। यह मामला भी हाईकोर्ट में विचाराधीन है अौर सीबीआई इसकी जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static