हरियाणा के CM से मिले कनाडा के रक्षामंत्री, कई क्षेत्रों में निवेश में दिखाई रुचि

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 03:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):कनाडा के रक्षामंत्री सरदार हरजीत सिंह ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। चंडीगढ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर हुई इस बैठक में उन्होंने हरियाणा में एविऐशन, स्किल डेवलपमेंट, डिफेंस, एजुकेशन और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रो में निवेश में रुचि दिखाई। 
PunjabKesari
पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कनाडा और भारत दोनों देशों के बहुत अच्छे संबंध हैं। प्रदेश में कनाडा की कंपनियां द्वारा निवेश करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि हरियाणा के साथ कनाडा ने 2 एम.ओ.यू. साइन किए थे उन पर भी सकारात्मक बातचीत हुई है। पत्रकारों द्वारा एस.वाई.एल. पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र के साथ बैठक में हरियाणा ने अपना पक्ष रखा है।
PunjabKesari
राष्ट्रपति और गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपे गए हैं और मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट की डिक्री के अनुसार हरियाणा को उसका हक मिले। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static