हरियाणा सरकार ने हजारों कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने हजारों कर्मचारियों को आज बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कर्मचारियों की देय महंगाई भत्ते की दर पहली जुलाई 2016 से वर्तमान 125 प्रतिशत से बढ़ाकर 132 प्रतिशत कर दी है। जी हां, महंगाई भत्ता 7% बढ़ाया गया है। इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की देय अतिरिक्त किस्त की नकद अदायगी मार्च 2017 के वेतन में अप्रैल माह में दे दी जाएगी।

पेंशन की महंगाई राहत की दर होगी 2% 
जुलाई 2016 से फरवरी 2017 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की बकाया राशि की अदायगी भी अप्रैल में ही होगी। वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अन्य अधिसूचना में सरकार ने पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों की पहली जुलाई 2016 से संशोधित पेंशन, पारिवारिक पेंशन के लिए महंगाई राहत में संशोधन किया है। संशोधित पेंशन, पारिवारिक पेंशन की महंगाई राहत की दर 2 प्रतिशत होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static