नहीं रुक रहा अवैध गर्भपात का सिलसिला, स्वास्थ्य विभाग ने नर्स को रंगे हाथ पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 02:57 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): फरीदाबाद में अवैध गर्भपात का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बावजूद भी धंधा जोरों पर है। देर रात विभाग की टीम ने छापा मार मौके से एक रिसेप्शनिस्ट और एक नर्स को अवैध गर्भपात कराते हुए पकड़ा है। इस धंधे में एक सरकारी डॉक्टर की पत्नी को भी शामिल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देर रात की गई छापेमारी में महिला मरीज का पहले फरीदाबाद में कहीं अल्ट्रासाउंड कराया गया था। जिसकी भनक स्वास्थ्य विभाग की टीम को लग गई। जब यह महिला इस अस्पताल में गर्भपात कराने पहुंची तो इसका पीछा कर रही विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। इसी बीच अस्पताल के अंदर महिला को एडमिट कर उससे 5000 रुपए लेकर उसे गर्भपात कराने वाली गोलियां खिला दी गई और ग्लूकोज लगाकर उसमें इंजेक्शन डालकर महिला का गर्भपात करा दिया। जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल के अंदर दाखिल होती तब तक महिला का गर्भपात कराया जा चुका था। 
PunjabKesari
डॉक्टरों की टीम ने मौके से एक नर्स और एक रिसेप्शनिस्ट को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों महिलाओं से पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट नीलम शर्मा है, जिन्होंने फोन पर उन्हें पीड़ित महिला को गोलियां खिलाने के लिए कहा था। विभाग की टीम ने मौके से ही गोलियों का रैपर, इंजेक्शन और एमपीटी किट भी बरामद की है। इस मामले में खेड़ी गांव के अस्पताल में तैनात डॉ जगदीश पाराशर की पत्नी डॉ नीलम शर्मा को इस धंधे में इसमें शामिल बताया जा रहा है, जो इस काम को अंजाम दे रही थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static